राजनांदगांव

खेल से शारीरिक-मानसिक विकास-मुदलियार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 दिसंबर। सारंग स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में राज्य स्तरीय फ्लट लाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुराना तहसील ऑफिस के सामने किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, अलपसंख्यक के जिलाध्यक्ष राजिक सोलंकी, अमित कुशवाहा, रजा खान समेत अन्य लोग शामिल हुए। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया।
फाईनल मैच भिलाई हुडको और बालाघाट के बीच खेला गया, जिसमें भिलाई हुडक़ो की टीम विजेता और बालाघाट उपविजेता रही। प्रथम भिलाई की टीम को 20 हजार नगद व शील्ड स्व. देवव्रत सिंह की स्मृति में उनके विधायक प्रतिनिधि भूषणमनी झा द्वारा प्रदत्त किया गया, वहीं दूसरा स्थान आने वाले बालाघाट की टीम को 15 हजार नगद एवं शील्ड लियाकत अली खान पार्षद वार्ड नं.7 द्वारा प्रदत्त किया गया।
वहीं ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम गंडई आयोजन समिति को 4000 और दूसरा रोड अतरिया की टीम को 3000 और शील्ड स्व. अब्दुल अजीज मेमन की स्मृति में उनके पुत्र असलम मेमन द्वारा प्रदत्त किया गया। वॉलीबॉल में महिला टीम में भिलाई और कवधा के बीच मैच खेला गया। इसमें प्रथम कवर्धा की टीम को आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक भट्ट द्वारा 3000 और शील्ड दिया गया, वहीं दूसरा भिलाई महिला टीम को 2000 और शील्ड समाजसेवी नरेश साहू द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने फाईनल मैच में दोनों विजयी और हारने वाली टीम के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही आवश्यक है। खेल से स्वास्थ्य सहित शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है। खिलाडिय़ों के ऊपर हार व जीत को अपनाने का जज्बा होता है, जो जीत गया वह समझता है कि हमने कितनी मेहनत किया और जो हार गया, वह जीत के लिए निरंतर प्रयास करते हैं कि अगले मैच में और अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया।