रायपुर
तुहंर सरकार-तुहंर द्वार शिविर में भाजपा पार्षदों का हंगामा
06-Feb-2021 5:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। राजधानी रायपुर के शहीद चूड़ामणि वार्ड में आयोजित तुहंर सरकार-तुहंर द्वार शिविर में आज जमकर हंगामा हुआ। भाजपा पार्षदों ने महापौर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई।
भाजपा पार्षदों का आरोप लगाते हुए कहना है कि चुनाव के दौरान महापौर ने वार्ड विकास को लेकर कई बड़े-बड़े वादे किए थे, जो पूरे नहीं हो पा रहे हैं। वार्डों में भाजपा सरकार में शुरू कराए गए काम ठप पड़े हैं। कई वार्डों से पुराने बजट वापस ले लिए गए हैं। वार्डों में लोग नाली, बिजली, पानी, सडक़ समेत कई आम समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि वार्डों में वादों के मुताबिक विकास कार्य कराए जाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे