रायपुर

जून में 30 दलाल गिरफ्तार, 33लाख से अधिक के रेल टिकिट बरामद
06-Jul-2025 6:47 PM
जून में 30 दलाल  गिरफ्तार, 33लाख से अधिक के रेल टिकिट बरामद

2023 से अब तक 756अवैध टिकट दलालों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जुलाई। रेलवे का दावा है कि यात्रियों को आसानी से  रिजर्वेशन टिकट उपलब्धता के लिए अवैध टिकट दलालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। ?इन दलालो के विरूद्ध हर  माह दो से तीन स्पेशल ड्राईव तीनो मण्डलों में अपराध गुप्तचर शाखा की टीम को शामिल करते हुए चलाया जा रहा है। जून में 30 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले  वर्ष 2023, 2024 एवं जून, 25 तक 756 अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई और 2, 43,10, 000 रूपये मुल्य के टिकटों की जप्ति की गई ।01 जनवरी से दिसम्बर, 23 तक  292 अवैध टिकट दलालों पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध की गई है । इस दौरान 82,80,000/-  रूपये  के टिकट बरामद किए गई । इसी प्रकार  जनवरी से दिसम्बर, 24 तक  328 दलालों पर कार्रवाई कर 01, 27,00,000/ के और 01 जनवरी से जून, 25 तक 136 टिकट दलालों से  33,30,000  रूपये मुल्य के टिकटों की जप्ति की गई ।


अन्य पोस्ट