रायपुर

तीन युवकों ने घर में घुसकर पड़ोसी से की मारपीट
06-Jul-2025 8:23 PM
तीन युवकों ने घर में घुसकर पड़ोसी से की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जुलाई। नवा रायपुर में कल तीन युवकों ने पड़ोसी से घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है। मिली जानकारी के अनुसार, राखी  थाना क्षेत्र के नवा रायपुर में कल रात तीन युवकों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की। तीनों ने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग भी मचाया। युवकों ने पड़ोसी से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की है। पीडि़त थाने पहुंचा और तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों युवक बिहार और झारसुगुड़ा के निवासी बताए गए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट