रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई।अगले 3 दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। रविवार को। मध्य से उत्तर छत्तीसगढ़ तक बादल छाए रहे। राजधानी में भी सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। कल सोमवार को इन्हीं इलाकों में 7 जुलाई को वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।
वहीं पिछले 24 घंटों में कोरिया और बस्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई।करपावंड 9 सेमी , पटना 9, सूरजपुर 6, रामानुजनगर 6, कोहकामेटा 6, ओरछा 6, बैकुंठपुर 5, दर्री 5, मुकडेगा 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।
मानसून की द्रोणिका समुद्र तल से अब श्री गंगानगर, भिवानी, आगरा, बांदा, देहरी, पुरुलिया, कोलकाता से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है।
द्रोणिका अब उत्तर-पूर्व अरब सागर से गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और आसपास के क्षेत्रों में उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण तक उत्तर गुजरात, उत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड से होकर समुद्र तल से 3.1 किमी और 5.8 किमी ऊपर दक्षिण की ओर झुक रही है।
कल के लिए पूर्वानुमान: प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कल के लिए चेतावनी:- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने कीसंभावना है। 2 दिनों के बाद प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने व एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।रायपुर शहर में 7 जुलाई को आकाश मेघमय रहने के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है।