रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की कल साइंस कालेज मैदान में होने वाली सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट रविवार को राजधानी पहुंचे। उन्होंने दोपहर सभा स्थल जाकर तैयारियों को देखा राजधानी के मौसम को देखते हुए सभा के लिए तीन बड़े वाटरप्रूफ डोम बनाए जा रहे हैं। इस निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि बादल है बारिश भी है, लेकिन कार्यकर्ताओं और नेताओं में पूरा जोश है। ईश्वर ने चाहा तो हमारी सभा बहुत बढिय़ा होगी।
प्रदेशभर से कार्यकर्ता खरगे, राहुल, और कांग्रेस पार्टी का संदेश लेकर जाएंगे। पायलट ने कहा पिछले कुछ दिनों में देश-प्रदेश में जो हालात हैं वो सबके सामने है। आम सभा के बाद खरगे राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए अगले कुछ महीनों की दिशा तय की जाएगी। पायलट ने कहा अगले तीन साल तक यही सरकार रहेगी, और कांग्रेस का हर नेता कार्यकर्ता सरकार की जवाबदेही तय करने सदन, और सदन के बाहर के कार्यक्रम तय करेंगे। साय सरकार पर हमला करते हुए पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था किसी के काबू में नहीं है। ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी है, पॉलिटिकल लीडरशीप में इतनी खींचतान है कि लोग परेशान हैं। लोगों का उत्पीडऩ हमने देखा है, दलितों का आदिवासियों का महिलाओं का। जनता ने इस बात के लिए वोट नहीं किया। डेढ़ साल बाद डबल इंजन की सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे हम कह सकें कि वे वादे पर खरा उतरे हैं। पायलट ने कहा दोनों सरकारों ने किसानों के साथ जो व्यवहार किया है उनकी मार अन्नदाता पर पड़ रही है। चाहे फसल के दाम की बात हो, चाहे खाद की उपलब्धता की बात हो। फसल बीमा हो। किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ वो जगह है जहां से एआईसीसी ने एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया था। किसानों को हमारी पार्टी से बहुत उम्मीद है। हम किसानों के लिए लड़ेंगे। पायलट ने कहा नौजवान, अग्निवीर योजना से जाने फौज में जाने से वंचित किए गए हैं। शिक्षित बेरोजगार ठगे गए हैं।
संविधान के बारे में सभी जानते हैं कि भाजपा सरकार कैसे इसे रौंद रही है। बिहार में निर्वाचन आयोग जो करने जा रहा है उसकी क्या अनिवार्यता थी। हर मतदाता के माता-पिता की जानकारी वो दे पाएंगे या आयोग ले पाएगा। इसकी समय सीमा समझ नहीं आ रही है। मतदाताओं को वोटिंग के अधिकार से वंचित करने का डर सता रहा। ये तमाम सवाल है जो लोगों के मन में संदेह पैदा कर रही है। भाजपा के मैनपाट शिविर पर पायलट ने कहा कि वहां व्यवस्था के ऊपर लोगों के उठते विश्वास का संकट है। उन्होंने कहा हमारी पार्टी के सभी नेता एकजूट हैं। भाजपा चाहे जितनी भी खबरें प्लांट करा ले, लेकिन पूरी पीसीसी एकजूट है।
जनता की गाढ़ी कमाई कैसे लूटा जाएगा,इसका प्रशिक्षण दिया
दौरान उनके साथ तीनों प्रभारी सचिवों के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज आदि ने किया। इससे पहले एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने बताया कल की सभा किसान जवान और संविधान को मोदी। सरकार से बचाने आयोजित की गई है। भाजपा के मैनपाट चिंतन शिविर पर बैज ने कहा कि भाजपा का यह प्रशिक्षण नौटंकी है। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट सम्मेलन पर कहा हाथियों का झुंड भी मैनपाट पहुंच गया है। बीजेपी सरकार ने लेमरू प्रोजेक्ट को मंजूर किया था।