रायपुर

धरमचंद भंसाली रायपुर सराफा एसोसिएशन के नए अध्यक्ष
06-Jul-2025 8:17 PM
धरमचंद भंसाली रायपुर सराफा एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

9 साल बाद हुआ निर्विरोध चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जुलाई। रायपुर सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में रविवार को  धरमचंद भंसाली  सर्वसम्मति से  निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।

महावीर भवन में हुई आमसभा में राजधानी के सवा सौ से अधिक सदस्य वोटर मौजूद रहे। इसमें सभी ने श्री भंसाली को एक मतेन अध्यक्ष चुन लिया। और उन्हें अपनी कार्यकारिणी के 6 अहम पदाधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार दिया गया। इस बार का चुनाव कुछ खास रहा।

 बताया गया कि करीब 9 वर्ष बाद पहली बार अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हुआ है। अब तक मतदान के जरिए चुनाव होते रहे हैं। श्री भंसाली अब सचिव उपाध्यक्ष, सह सचिव, कोषाध्यक्ष का मनोनयन करेंगे।


अन्य पोस्ट