रायपुर

धारा 370 की समाप्ति से डॉ मुखर्जी का सपना साकार-बृजमोहन
06-Jul-2025 10:35 PM
धारा 370 की समाप्ति से डॉ मुखर्जी का सपना साकार-बृजमोहन

अखंड भारत के महामना थे पुरंदर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जुलाई। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 A समाप्त कर के डॉ मुखर्जी के सपने को साकार करने का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ मुखर्जी भारत को जिस स्वरूप देखना चाहते थे मोदी जी ने उन्हें समर्पित किया है। जब से जनसंघ बना और भाजपा तक लंबा सफ़र चला । भाजपा का यही संकल्प रहा की जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाया जाय । और मोदी सरकार ने उसे कर दिखाया । देश की जनता ने भाजपा को इसी बात के लिए जनादेश दिया था । मोदी जी उस जनादेश के पालन किया। अब तो भारत इस यह देख रहा है की कब पीओके भी भारत में शामिल हो जाय । इस आशय का उद्घोष भी देश के रक्षामंत्री राजनाथ के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत हो चुका है । और भारत पीओके लेकर रहेगा । तब जाकर डॉ मुखर्जी जी को पूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित होगी ।

भाजपा कार्यालय में डॉ मुखर्जी की जयंती पर अपने संबोधन में रायपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा की आजाद भारत के पहले शहीद थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी। जिन्होंने देश की लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए, नेहरू के तुष्टिकारण नीति का विरोध करते हुए बिना परमिट के कश्मीर घाटी में जनसंघ के कार्यकर्ताओं व देशवासियों के साथ प्रवेश किया। रावी नदी के तट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने डॉ मुखर्जी को गिरफ़्तार करने का हुकुम सुना दिया। चूँकि उस समय कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट की आवश्यकता होती थी जिसका विरोध डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कर रहे थे । और उन्होंने बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश का निर्णय किया परिणाम स्वरूप उनकी गिफ्तारी हुई और उन्हें अज्ञात स्थान पर क़ैद कर दिया गया जिसकी जानकारी अब्दुल्ला और नेहरू के अलावा किसी को नहीं थी । कुछ ही दिनों पश्चात असामान्य परिस्थितियों में उनका निधन हो गया । डॉ मुखर्जी प्रख्यात शिक्षाविद, बैरिस्टर और कोलकाता विश्वविद्यालय के उपकुलपति थे । नेहरू मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री थे इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रवाद का राह चुना। नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया।और राष्ट्र के लिए स्वयं को कुर्बान कर दिया । इस लिए देश उन्हें आजाद भारत के पहले शहीद के रूप में सम्मान देता हैं।

रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा की अखंड भारत के प्रणेता थे श्यामाप्रसाद जी जिनके पदचिह्नों पर चलकर भाजपा का हर कार्यकर्ता गौरवान्वित है। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं अपितु डॉ मुखर्जी पूरे देश के महामना हैं जिन्होंने अपना सुख अपना नाम अपना पद नहीं देख। उन्होंने देश प्रथम का मार्ग चुना जिस पर आज केंद्र की सरकार भी चल रही है, राज्य सरकार भी चल रही है और भाजपा का संगठन भी उनके बताये राह पर चलता है । राष्ट्र प्रथम की अवधारणा डॉ मुखर्जी से ही जागृत हुई थी जिसे तात्कालिक जनसंघ और आज भाजपा का नेतृत्व आगे बढ़ा रहा है। सशक्त राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र डॉ मुखर्जी का यह संकल्प 2047 तक सिद्धि प्राप्त कर लेगा, और भारत विकसित भारत बन जायेगा ।

भाजपा नेताओं ने शानदार चौक स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के भव्य प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी । सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत,   सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी, छगनलाल मूंदड़ा, अवतार सिंह बगल, सुभाष अग्रवाल ने पुष्पांजलि दी

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा एवं आभार जिला उपाध्यक्ष श्यामा चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा,छगन मूंदड़ा, सूर्यकांत राठौड़ जयंती पटेल, श्रीमति चन्नी वर्मा ,सुरेंद्र पाटनी प्रकाश बजाज, अंजय शुक्ला, महेंद्र खोडियार, अमर गिदवानी मृत्युंजय दुबे, चैतन्य टावरी, गोपी साहू, अकबर अली, मनीषस चंद्राकर, सोनू सलूजा, रमेश मिर्घानी  जितेंद्र गंडेचा, दलविंदर बेदी, राम प्रजापति, संतोष सोनी राजू राघवानी सतीश छुगानी, विशाल भूरा, रोहित भारद्वाज, अनूप खेलकर, विलास सुतार, भारती बगल,सुरेंद्र सोलंकी, दीपक तन्ना, कान्हा सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट