रायपुर

दो शाम चार नाटकों के नाम 27 से
04-Feb-2021 5:47 PM
 दो शाम चार नाटकों के नाम 27 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी।
विवेचना रंग मंडल जबलपर के  नाटकों की  होगी प्रस्तुति रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी द्वारा दो शाम चार नाटकों के नाम का आयोजन किया  जा रहा है। इसके तहत  वीक एंड थियेटर जनमंच पर 27 एवं 28 फरवरी को विवेचना रंग मंडल जबलपुर द्वारा 4 नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर गोष्ठी तथा कविता समय का भी आयोजन किया जाएगा।

रंगमंचीय प्रस्तुति की श्रृंखला में 27 फरवरी शाम को आशुतोष द्विेदी  द्वारा निर्देशित नाटक वो दिन रंग बिरंगे तथा विवेक पांडे द्वारा निर्देशित किस्सा-ए-बडक़े दा की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कड़ी में 28 फरवरी को प्रगति विवेक पांडेय द्वारा निर्देशित नाटक महाविज्ञ और संतोष राजपूत निर्देशित मखमल की ग्यान की प्रस्तुति  दी जाएगी। इस अवसर पर रंगमंचीय प्रस्तुति के अलावा विषम परिस्थितियों में रंगकर्म पर केंद्रित गोष्ठी तथा कविता समय में डॉ.सुयोग पाठक एवं साथियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
 


अन्य पोस्ट