रायपुर

कार की टक्कर से युवक की मौत
30-Jan-2021 5:34 PM
कार की टक्कर से  युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जनवरी।
तेज रफ्तार कार ने बीती देर रात सरोना सर्विस रोड पर एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आरडीए कॉलोनी सरोना और आसपास के लोगों ने हादसे पर आक्रोश जताते हुए फरार कार चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। 

जानकारी के मुताबिक आरडीए कॉलोनी सरोना का रहने वाला युवक मोहन सिंह परिहार (21) बीती रात में खाना खाने के बाद पास के सर्विस रोड पर टहलने निकला था, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार उसे टक्कर मारकर निकल गई। हादसे के बाद यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया। 

कालोनीवासियों की सूचना पर घटना स्थल पहुंची आमानाका पुलिस ने शव को चीरघर भेजकर घटना की जांच शुरू की, लेकिन कार का पता नहीं चल पाया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए कार चालक की गिरफ्तारी में लगी है। लोगों का का कहना है कि आरडीए कॉलोनी के पास सर्विस रोड पर आए दिनों हादसे हो रहे हैं, लेकिन यहां सुरक्षा इंतजाम नहीं किया जा रहा है। 
 


अन्य पोस्ट