रायपुर

रविवार को खेले जाएंगे फुटबॉल चैंपियनशिप के दो मुकाबले
30-Jan-2021 5:32 PM
रविवार को खेले जाएंगे फुटबॉल चैंपियनशिप  के दो मुकाबले

रायपुर, 30 जनवरी। रायपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला क्लब लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत रविवार को पहला मैच एस.ई.सी रेल्वे फुटबॉल क्लब और ऑल राउंडर फुटबॉल क्लब के बीच तथा  दूसरा मैच शेरा क्रीड़ा समिति और डबल्यू आर एस फुटबॉल के बीच खेला जाएगा।
 


अन्य पोस्ट