रायपुर

पर्यावरण-स्वस्थ जीवन का संदेश देने शहरी सरकार साइकिल पर
29-Jan-2021 6:52 PM
पर्यावरण-स्वस्थ जीवन का संदेश  देने शहरी सरकार साइकिल पर

महापौर, सभापति समेत सभी पार्षद कर रहे साइकलिंग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी।
महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे एवं पार्षदों सहित पूरी परिषद, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ साइकिल से निगम दफ्तर पहुंच रही है। इस दौरान शहरी सरकार स्वास्थ्य-पर्यावरण की दृष्टि से मोटर रहित वाहन की उपयोगिता की समझाइश भी दे रही है। इस अभियान से वरिष्ठ नागरिक, युवा, संस्थानों के कर्मचारी भी जुड रहे हैं।

महापौर ढेबर की पहल पर जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालय साइकिल से आ रहे हैं।

 रायपुर में संचालित तुंहर सरकार-तुंहर दुआर जन समस्या निवारण शिविर अभियान 27 जनवरी से 2 मार्च तक आयोजित है। शिविर में शामिल होने के लिए महापौर, सभापति, जोन अध्यक्ष, पार्षद साइकिल से अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं। जोन कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी भी शिविर में पहुंचने के लिए साइकिल का उपयोग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट