रायपुर

आरंग और सिलतरा के दुकान-गोदाम व फैक्ट्री में चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
04-Jan-2026 9:06 PM
आरंग और सिलतरा के दुकान-गोदाम व फैक्ट्री में चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जनवरी। आरंग और धरसीवां इलाके में चोरी की घटना सामने आई है। पहली घटना में आरंग में एक किराना दुकान व गोदाम से हजारों रुपए का सामान चोरी हुआ, इस मामले में व्यापारी के अपने पूर्व के कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाया है। जबकि दूसरी घटना में सिलतरा स्थित औद्योगिक कंपनी से  कॉपर व मशीनरी सामान चोरी कर लिया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरंग  के वार्ड 14, हरदेव लाल मंदिर के पास मेन रोड निवासी व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  उसके तीन मंजिला मकान के भूतल में बंजारी किराना स्टोर्स के नाम से दुकान संचालित है। दूसरी मंजिल में गोदाम तथा तीसरी मंजिल में वह अपने परिवार के साथ रहता है।

कुलेश्वर साहू ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 की रात लगभग 8:30 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन 30 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 8 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो पड़ोस के एक लडक़े ने बताया कि उसके घर/गोदाम में चोरी हुई है। जांच करने पर गोदाम से चुमड़ी, मीठा सुपाड़ी, सिगरेट एवं अन्य किराना सामान, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,000 है, गायब पाया गया।  आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि उसके यहां पूर्व में काम करने वाले कर्मचारी मेष कुमार साहू उर्फ गोलू ने गोदाम में घुस कर चोरी की है। इस संबंध में कलेश्वर साहू ने आरंग थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी घटना में एस.पी. सायकल इंडस्ट्रीज, सिलतरा में मैनेजर के पद पर कार्यरत सोहन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 8 बजे जब वह फैक्ट्री पहुंचे और कार्यालय का दरवाजा खोला, तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। इससे चोरी की आशंका हुई, जिसकी सूचना तत्काल कंपनी मालिक अंकुर बहल को दी गई। उनके पहुंचने के बाद जब फैक्ट्री के भीतर रखे मशीनरी एवं सामान का मिलान किया गया, तो पता चला कि अज्ञात चोर पीछे की दीवार तोडक़र अंदर घुसे और मिशनरी ओर अन्य सामान चोरी कर ले गए।

चोरी गए सामान में कॉपर स्ट्रिप क्वाइल, निकल मेटल, कॉपर प्लेट, कॉपर रॉड-पट्टी, पीतल बुश, कॉपर व पीतल स्क्रेप, इलेक्ट्रिक मोटर, केबल वायर एवं अन्य इलेक्ट्रिक सामान शामिल हैं। इस चोरी से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ। सोहन लाल ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पेन ड्राइव में तथा चोरी गए सामानों की जानकारी पुलिस को सौंपे हैं।

पुलिस ने दोनों ही मामलों में धारा 305ए 331- 4 का अपराध दर्ज किया है।  पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट