रायपुर

सीआरपीएफ अफसर ने जवानों की जांच, इलाज के नाम पर डॉक्टर के एकाउंट से 4 लाख पार किए
04-Jan-2026 9:05 PM
सीआरपीएफ अफसर ने जवानों की जांच, इलाज के नाम पर डॉक्टर के एकाउंट से 4 लाख पार किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जनवरी। सीआरपीएफ अफसर बनकर कैम्प के जवानों की जांच और इलाज कराने के नाम पर एक होमियोपैथिक डॉक्टर के बैंक एकाउंट से 4 लाख रुपए पार कर दिए गए। कथित अफसर ने सरकारी पैसे से बिल भरने के लिए एकाउंट वैलीडेट होना जरूरी बताते हुए पासवर्ड समेत अन्य जानकारियां ली और दो बैंक एकाउंट से रकम दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर ली गई। करीब सवा महीने पहले हुई वारदात की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू है।

पुलिस के मुताबिक न्यू पुरैना मारुति रेसीडेंसी निवासी डॉ. शिवकुमार सिंह ने पांच घंटे के भीतर अपना एकाउंट ब्लॉक करा केन्द्रीय पोर्टल पर शिकायत भी की। कई एकाउंट सीज भी किए गए लेकिन इससे पहले ही फ्रॉड की रकम निकाली जा चुकी थी।सील एकाउंट में केवल तीन हजार रुपए ही होल्ड हुए हैं।

डॉ. सिंह कालीबाड़ी इलाके में क्लिनिक चलाते हैं.। 29 नवंबर को उनके फोन पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ अफसर बताया। डॉक्टर से कहा गया कि कैम्प के 35 मरीजों-जवानों का इलाज कराना है।इसके बाद फीस आदि की जानकारी ली गई और शासकीय कार्य की राशि का भुगतान वैलीडेट एकाउंट पर ही किए जाने का झांसा दिया गया। डॉक्टर से एकाउंट की जानकारी मांगी गई. डॉ. सिंह ने अपने सहयोगी का नंबर दिया तो कथित अफसर ने दूसरे मोबाइल से उसे वीडियो कॉल किया. उससे भी एकाउंट समेत कई और जानकारियां ली गई। इसी दौरान पासवर्ड भी ले लिए गए। डॉक्टर ने पीएनबी और एसबीआई एकाउंट की जानकारी दी थी। इन्हीं दो एकाउंट से 3 लाख 98 हजार 984 रुपए दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिए गए।

पूर्व सीएस की बेटी को भी ठग चुके थे

साढ़े तीन वर्ष पूर्व  जून 22 को  छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और आईएएस अफसर अजय सिंह की बेटी ठगी का शिकार हो गई थी। शातिर ठगों ने खुद को सीआईएसएफ अफसर परमिल सिंह बताकर ठगी को अंजाम दिया था। पूर्व आईएएस अफसर अजय सिंह की बेटी स्किन डॉक्टर है। उन्हें ठगों ने काल कर स्किन का इलाज कराने के नाम पर  उनके अकाउंट से 2 लाख 94 हजार 470 रुपये पार कर दिए।इसकी लिखित शिकायत डॉ अदिति सिंह ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई थी। चूंकि मामला पूर्व मुख्य सचिव से जुड़ा हुआ था तो  पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से जांच की और 20 दिन बाद ही जुलाई में आरोपी तालिम हुसैन को हरियाणा से गिरफ्तार कर लाई थी।


अन्य पोस्ट