रायपुर
रायपुर, 3 जनवरी। आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने तमनार में महिला पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, अपमान की निंदा की है तथा गृह मंत्री से मांग की है कि तत्काल उसे सम्मानित करते हुए नियम प्रक्रिया को शिथिल कर पदोन्नति प्रदान किया जावे। इस घटना में कहीं न कहीं पुलिस की भी गैर जिम्मेदाराना हरकत प्रकट हो रही है। 10 पुलिस वाले हजारों प्रदर्शनकारी पर भारी पड़ते हैं। वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जो अकेले महिला को छोडक़र भाग गया, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
श्री झा ने कहा है कि रायगढ़ की घटना का आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, प्रमुख प्रवक्ता एवं महासचिव सूरज उपाध्याय, महासचिव वदूद आलम, देव लाल नरेटी, महिला विंग नेत्री दुर्गा झा, परमानंद जांगड़े, मुन्ना बिसेन, कलावती मार्को, संतोष कुशवाहा, सागर क्षीरसागर,नंदन सिंह,आर एस ठाकुर, नवनीत नंदे,अजीम खान,एम एम हैदरी, इमरान खान, आदि ने निंदा करते हुए तत्काल नियमों को शिथिल करते हुए महिला पुलिस का नागरिक अभिनंदन किया जाकर उसे पदोन्नति प्रदान किए जाने की मांग मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से की है।


