रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जनवरी राज्य स्तरीय विप्र ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन विप्र कॉलेज के मैदान में खेले गए मैच में दक्षिण बस्तर और बिलासपुर ने शानदार जीत दर्ज की।
राजधानी के विप्र कॉलेज मैदान में पहला मैच राजनांदगांव एवं दक्षिण बस्तर सेक्टर के बीच खेला गया,जिसमें दक्षिण बस्तर ने शानदार प्रदर्शन किया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन के 59 रन की सहायता से 154 रन बनाएं। जवाब में दक्षिण बस्तर के सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजनांदगांव को 10 विकेट से करारी हार मिली । मैन ऑफ़ द मैच उत्कर्ष के 96 रनों की सहायता से दक्षिण बस्तर ने बिना विकेट खोए 13 ओवर में 155 रन बना लिए।
विप्र कॉलेज मैदान में दूसरा मैच बिलासपुर एवं जांजगीर सेक्टर के बीच खेला गया।बिलासपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन में अंशुल पांडा ने 65 रन बनाए। जवाब में बिलासपुर के अमनदीप , यशवंत और दुर्गेश के घातक गेंदबाजी के कारण जांजगीर सेक्टर 90 रन में ढेर हो गई। इस प्रकार बिलासपुर ने 61 रन से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। अंशुल पंडा को शानदार बल्लेबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
विप्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ मेघेश तिवारी,
उच्च शिक्षा विभाग के खेल समन्वयक रूपेन्द्र चौहान और रामानंद यदु ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। और मेन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ. कैलाश शर्मा ,राजेश तिवारी डॉ.ज्ञानेंद्र एवं पीयूष उपाध्याय सहित आयोजन समिति के सदस्य ,विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे ।


