रायपुर

अध्यात्म सम्मेलन-सदगुरु कबीर स्मृति महोत्सव कल रायपुर में
03-Jan-2026 10:39 PM
अध्यात्म सम्मेलन-सदगुरु कबीर स्मृति महोत्सव कल रायपुर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
छत्तीसगढ़ संत संगठन सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन के तत्वाधान में रायपुर मेकाहारा ऑडिटोरियम में अध्यात्म सम्मेलन कबीर स्मृति महोत्सव का आयोजन कर  रविवार  को 11 से 3 बजे किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में संत श्री गुरुभूषण साहेब सूरत गुजरात, आचार्य मंगल साहेब कबीर मठ नादिया, महंत रामसुंदर दास दूधाधारी मठ, संत राम बालक दास  पाटेश्वर धाम से, साध्वी चंद्रकला , साध्वी भूवन ज्योति , साध्वी समष्टि, साध्वी समता व दामाखेड़ा दयानाम परंपरा प्रतिनिधि संत, जागू साहब परंपरा प्रतिनिधि संत के साथ-साथ सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन से संत साध्वी 200 से अधिक संख्या में पधारेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि, अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा  करेंगे।आत्मीय अतिथि के रूप में श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री,  रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग कैबिनेट मंत्री दर्जा, लोकेश कावडिय़ा  अध्यक्ष निशक्तजन आयोग, अशोक बजाज  पूर्व अध्यक्ष भंडार गृह निगम, श्रीमती मीनल चौबे महापौर  होंगे।  पद्मश्री भारती बंधु जी कबीर भजन,डॉक्टर सुरेश ठाकुर सूफी भजन की प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम अध्यात्म सम्मेलन, कबीर विचार गोष्ठी एवं भजन के रूप में संचालित होगा। और समापन संतो की आरती गुरु पूजा के साथ भोजन भंडारा होगा।

कार्यक्रम की तैयारी के लिए रविवार को साहू भवन टिकरापारा में मीटिंग की गई।  इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में आमीन माता महिला मंडल कबीर सत्संग समिति, कबीर पंथी साहू समाज छत्तीसगढ़, युवा संस्था रायपुर, युवा कबीर सैनिक सेवार्थी संघ,  कबीर पारख समिति रायपुर, दयानाम साहेब समिति, मानिकपुरी समाज, साहू समाज छत्तीसगढ़ शामिल है।
यह कबीर पंथ के सभी धारा दामाखेड़ा, खरसिया, पारख सिद्धांत, जागु साहब, नादवंश परंपरा, के साथ-साथ सभी परंपरा का संयुक्त आयोजन है इसमें सभी परंपरा के संत भक्त अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
छत्तीसगढ़ संत संगठन के अध्यक्ष संत  रविकर  ने लोगो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की  अपील की हैं।


अन्य पोस्ट