रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जनवरी। निगम के जल विभाग ने विजय नगर चौक के पास पाईप लाईन में लीकेज को सुधार लिया है । आज सुबह से नगर निगम के महर्षि वाल्मीकि वार्ड अंतर्गत सेल्स टैक्स कॉलोनी, महामाया विहार, पिंक सिटी, गायत्री नगर, विजय नगर में रहवासी नागरिकों के घरों में स्वच्छ क्लोरीन युक्त पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई।
जोन 3 एवं 9 की टीमें महर्षि वाल्मीकि वार्ड अंतर्गत सेल्स टैक्स कॉलोनी, महामाया विहार, विजय नगर, पिंक सिटी, गायत्री नगर के घरों में घर -घर जाकर नलों में आ रहे पेयजल में क्लोरीन की मात्रा की जांच कर रही है। दावा किया गया है कि सभी घरों में स्वच्छ पेयजल आ रहा है। किसी भी घर में गन्दा पानी आने की शिकायत नहीं मिली है। दोनों जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को महर्षि वाल्मीकि वार्ड की सभी नालियों की अभियान चलाकर अगले एक सप्ताह में सफाई कराने के निर्देश दिए गए ।
वहीं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को सफाई अभियान के दौरान नाली के भीतर पाईप लाईन दिखते ही इसकी जानकारी नगर निगम जल विभाग के अधिकारियों को तत्काल देने कहा गया है। ताकि तत्काल नाली के भीतर से पाईप लाईन को बाहर निकाला जा सके। इंदौर जैसी घटना शहर में कहीं भी न हो, इस हेतु विशेष सतर्कता लगातार बनाये रखने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।


