रायपुर

पीके ने बताई हेलमेट की अहमियत
03-Jan-2026 10:49 PM
पीके ने बताई हेलमेट की अहमियत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
सडक़ सुरक्षा माह  के दूसरे दिन फिल्मी कैरेक्टर पीके ने चौक चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कराने की अपील की।  मोर पिरोहिल नाट्य संस्था के कलाकार को पीके. फिल्म के नायक के स्वरूप में वेशभूषा व हेलमेट लगाकर शहर के चौक चौराहों में यातायात नियमों की जानकारी दी । कलाकार ने पीके स्टाइल में रोचक तरीके से हेलमेट व सीट बेल्ट नही लगाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट लगाने नियमों का पालन करने की अपील की । यह अभियान पूरे माह तक रायपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहा में प्रतिदिन लोगों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के संदेश दिया जाएगा।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की  कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें। दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें। चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट अवश्य लगाये।


अन्य पोस्ट