रायपुर

अर्पण दिव्यांग स्कूल बच्चों के साथ नव वर्ष मनाया
03-Jan-2026 10:48 PM
अर्पण दिव्यांग स्कूल बच्चों के साथ नव वर्ष मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ सदस्यों ने  न्यू राजेंद्र नगर स्थित अर्पण दिव्यांग स्कूल के  मूक बधिर बच्चों के साथ नव वर्ष  मनाया। इस मौके पर केक कटिंग, मिठाई , कूल ड्रिंक्स वितरण, स्टेशनरी समान बच्चों को वितरण किया। उनकी अध्यापिका के जरिए  बच्चों से  पढ़ाई के बारे में चर्चा की गई ।

बच्चों ने  बताया उन्हें क्रिकेट खेलने के बहुत इच्छा रहती है।
इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष  सी नागेश्वर राव, सचिव श्रीमती बी अनीता राव, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सी श्रीलक्ष्मी, के माणिक्यम, आई वसंत लक्ष्मी, श्री बी एस नटराज, श्री आर मुरली, श्रीमती विद्या लक्ष्मी, मंगेश, टुकेश्वर, रोहित, अपराजिता शर्मा, एन के राव, एन पद्मा लता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट