रायपुर
प्रतिबंधित सिरप व गांजे के साथ 4 गिरफ्तार, एक बरगढ़ का
04-Jan-2026 9:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जनवरी। प्रतिबंधित सिरप व गांजा लेकर महासमुंद की ओर से पिकप वैन से आ रहे 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक बरगढ़ और तीन खमतराई निवासी है।
आरंग पुलिस ने इन्हें पकडऩे लखौली स्थित पुराना टोल प्लाजा के पास चेकिंग पाईंट लगाया था। जहां पिकअप के पहुंचते ही पुलिस ने घेरा। इसमें 4 युवक सवार थे। पूछताछ में अपना नाम डिलेश्वर मेहर निवासी उडीसा, लेखू सिन्हा, निखिल सिन्हा एवं योगेश ध्रुव निवासी रायपुर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर 1 किलो गांजा, 75 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरफ कोडिन फॉस्फेट पिकअप सीजी 04 एन डी 6040 कुल कीमत लगभग 6,38,000/- रूपये जप्त कर चारों को धारा 21(सी), 20बी नारकोटिक एक्ट के गिरफ्तार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


