रायपुर
उपभोक्ता बाजार वर्षों से वीरान, किसानों की उम्मीदें धूल में
25-Jul-2025 7:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जुलाई। किसानों को उपज की सही दाम और बिचौलियों के कमीशन से दूर अपने उपज को सीधे उपभाक्ताओं को बेचने के लिए उपभोक्ता बाजार का निर्माण कराया गया था। इस योजना में सरकार ने दशक भर पहले किसानों को एक मंच देने बाजार का निर्माण कराया गया।
इस कड़ी में कांग्रेस की सरकार में राजधानी में सब्जी और अन्य फसलों के उत्पादकों के लिए पंडरी क्षेत्र में उपभोक्ता बाजार का निर्माणकराया था। ताकि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिले और उन्हे बिचोलियों के कमीशन से बचाया जा सके। इस उपभोक्ता बाजार का पूर्व में संचालन किया जा रहा था। जो अब उसे बारिश ठंड धूप के भरोसे छोड़ दिया गया। लम्बे समय से इसका उपयोग नहीं होने से आज यहां घास उग आई है। गेट पर ताले में लगा जंग इसकी कहानी बया कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे