रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जुलाई। शहीद कौशल यादव की भव्य मूर्ति राजधानी के काली माता मंदिर के सामने अगले एक माह के भीतर रायपुर नगर निगम के माध्यम से स्थापित की जायेगी। यह घोषणा आज कौशल यादव के 26 वें शहादत दिवस पर उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव ने की। इसके लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी, वह नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग देगा।
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र शहीद कौशल यादव नौजवानों के प्रेरणास्त्रोत हैं। साव ने यह कार्य शीघ्र एक माह के भीतर पूर्ण करवाने महापौर श्रीमती मीनल चौबे से अनुरोध कर आयुक्त विश्वदीप को निर्देश दिए। कार्यक्रम को दक्षिण विधायक सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सभापति सूर्यकांत राठौड़, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि संतोष संजना निहाल, प्रदेश यादव समाज अध्यक्ष सुधीर यादव, प्रदेश यादव समाज महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव,यादव समाज के पदाधिकारी रोहित यादव, अनुप यादव, शजनक यादव सहित बडी संख्या में विशिष्टजन अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव, सहायक अभियंता दीपक देवांगन, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी शहीद के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया ।