रायपुर

सीआईआई का ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट रायपुर में 28-29 जुलाई को
25-Jul-2025 7:10 PM
सीआईआई का ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट रायपुर में 28-29 जुलाई को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का 28-29 जुलाई को नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि  जन थेेसलेफ, भारत में स्वीडन के राजदूत, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री ओ. पी. चौधरी, आदि उपस्थित होंगेे। यह सम्मेलन ग्रीन स्टील उत्पाद और माइनिंग के क्षेत्र में नवाचार, सर्वोच्च प्रथाओं वैश्विक विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का अवसर होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीआईआई के चेयरमेन संजय जैन, बजरंग गोयल,श्वेता सोंगन ने बताया कि यह दो दिवसीय समिट भारत एवं विदेशों से आए 400 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगी। जिनमें अमेरिका, कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्टील और माइनिंग क्षेत्र की पूरी श्रृंखला से जुड़े नीति निर्धारकों, निर्माताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, सततता विशेषज्ञों और अकादमिक जगत के लोगों को एक मंच पर लाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य देश  के स्टील क्षेत्र में (ग्रीन ट्रांजिशन) को सहयोग देने के लिए नवाचार, सर्वोत्तम प्रथाओं और नीति ढांचे की खोज करना है।

समिट की प्रमुख विशेषताएं

8 तकनीकी सत्र, जिनमें 40 से अधिक वक्ता भाग लेंगे। कम उत्सर्जन वाली स्टील उत्पादन प्रणालियों, ग्रीन स्टील को बढ़ावा देने के लिए नीति हस्तक्षेप,लो-कार्बन स्टील निर्माण के वैश्विक अध्ययन आदि विषय पर वक्तव्य देंगे । 30 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी स्टॉल, जहां क्लीन एनर्जी समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी टेक्नोलोजी प्रदाताओं और स्टील व माइनिंग कंपनियों के बीच सहयोग का माध्यम बनेगी। Unlocking Green Steel Demand  पत्रिका का विमोचन, जो ग्रीन स्टील और माइनिंग में अवसरों की जानकारी देगा। इंडिया ग्रीन स्टील कोएलिशन (आईजीएससी) की बैठक में प्रमुख स्टील उत्पादक, उपभोक्ता, अनुसंधान संस्थान, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं और एनजीओ मिलाकर 25 से अधिक सदस्य भाग लेंगे।


अन्य पोस्ट