रायपुर

रायपुर, 25 जुलाई। राजधानी रायपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बीते दिनों आपसी विवाद, गाली-गलौच और मारपीट की कई घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उरला की रहने वाली रोहिणी निषाद ने पड़ोसी जगत निषाद पर आम रास्ते में पत्थर रखकर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाया है। घटना 23 जुलाई को हुई, जब काम से लौटने पर रास्ता अवरुद्ध देखकर महिला ने पत्थर हटाया, जिससे विवाद हुआ। मारपीट में महिला को गाल व पीठ में चोटें आई हैं। मोहल्ले की कुलेश्वरी निषाद ने घटना की पुष्टि की। आमानाका क्षेत्र में मारुति शोरूम में ड्यूटी कर रहे गोवर्धन चक्रधारी पर उसी कंपनी के अन्य गार्ड सोहन साहू ने हमला कर दिया। 20 जुलाई की रात यह हमला हुआ, जिसमें लकड़ी के डंडे से वार किया गया। घायल गार्ड ने अग्रवाल अस्पताल में इलाज कराया। रवि यादव और उत्तम नामक गार्डों ने घटना को देखा व बीचबचाव किया।लालपुर के चिकन शॉप व्यापारी नौलेश्वर साहू पर टिक्की साहू नामक युवक ने 24 जुलाई की रात शराब के नशे में हमला किया। स्टेडियम के पास हुई इस घटना में व्यापारी को पैर में गंभीर चोट लगी। प्रत्यक्षदर्शी तोरण दीवान और मोनू साहू ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की। ऑटो चालक पवन देवांगन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक महिंद्रा थार सीजी 04 एचआर 0922 के चालक ने रावांभाठा में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उन्हें डराया और फिर रास्ता रोककर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी। घटना 23 जुलाई को दिन में हुई। तिल्दा नेवरा क्षेत्र की संतोषी कोसले ने शिकायत दी है कि 24 जुलाई की रात कुछ शराबी युवक महादेव, बाठूल व अन्य – ने उनके बेटे मुकेश को गाली दी।