रायपुर

रायपुर, 24 जुलाई। राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर इलाके में निवेश पर दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर चंदन अग्रवाल और अन्य कई लोगों से 46 लाख 25 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़़तों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ तांडी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
चंदन अग्रवाल ने बताया कि घटना 11 दिसंबर 2024 को किशोर मॉल के पास की है। जहां आरोपी जगन्नाथ तांडी ने अपनी कथित कंपनी में निवेश कराने के नाम पर चंदन अग्रवाल सहित अन्य लोगों से बड़ी रकम ली। और वादा किया कि निवेश पर उन्हें दोगुना मुनाफा मिलेगा। लेकिन निवेश के बाद न तो लाभ मिला और न ही रकम लौटाई गई।
शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4), 61(2), और 3(5) भा.दं.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है।