रायपुर

रायपुर, 24 जुलाई। सिविल लाइन इलाके में एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी हो गई। चोर दुकान का ताला तोडक़र वहां से एक लाख के मोबाइल फोन चुरा ले गए।
इसकी शिकायत दुकान के संचालक विशाल विरनानी ने दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक विशाल ने बताया कि वह पंजाबी कालोनी शिव मंदिर के पास कटोरा तालाब में रहता है। पी डब्लूडी चौक के पास उसकी शोभा टेलीकाम के नाम से मोबाईल की दुकान है। 22-23 जुलाई के बीच रात में उसके दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंद दुकान का ताला तोडक़र वहां से 80 नए पुराने मोबाइल कुल कीमत 50 हजार और गल्ले में रखे एक लाख रूपए का चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी विशाल को दूसरे दिन पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर भी खुला पड़ा है। विशाल ने वहां जाकर देखा तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहां रखे मोबाइल, और गल्ले में रखा एक लाख रूपए नहीं थे। आसपास पता तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।
शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।