रायपुर

हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर को नहीं मिली अग्रिम जमानत
24-Jul-2025 8:39 PM
 हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर को नहीं मिली अग्रिम जमानत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। डेढ़ माह से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। स्पेशल कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। उसकी पत्नी भाभी भतीजे समेत करीबी सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार, रोहित तोमर के खिलाफ रायपुर जिले के विभिन्न थानों में अब तक करीब 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 7 एफआईआर तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। दर्ज मामलों में मारपीट, धमकी, वसूली और संगठित अपराध जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

 कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद अब उसके जल्द गिरफ्तारी की संभावना और तेज हो गई है। कोर्ट ने उसे 20 अगस्त तक पेश करने कहा है। और पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने की उद्घोषणा भी जारी कर रखा है। पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि रोहित तोमर की कोई लोकेशन या सूचना मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट