रायपुर
कंपनी एकाउंटेंट गिरफ्तार, साल भर में 1.20 करोड़ का किया था गबन
24-Jul-2025 8:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई। विधानसभा पुलिस ने एक निजी कंपनी के एकाउंटेंट सागर तिवारी को 1.20 करोड़ रुपए के अमानत में खय़ानत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह करीब एक साल में कंपनी के खातों में से यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर करता रहा है।
विधानसभा इलाके में कंचना स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट प्रायवेट कंपनी के डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल 55 ने कल देर रात मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार कंपनी कार्यालय में सागर तिवारी एकाउटेंट के पद पर कार्यरत है। कंपनी की वित्तीय लेन देन आनलाईन बैकिंग के द्वारा करने की जिम्मेदारी सागर तिवारी को दी हुई थी। इसने 1 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 25 तक अवैध तरीके से कंपनी के खाते से अपने निजी लाभ के लिये विभिन्न खातों में आनलाईन ट्रांजेक्शन किया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे