रायपुर

राष्ट्रपति से पुरस्कृत स्काउट गाइड्स का अभिनंदन
24-Jul-2025 8:36 PM
राष्ट्रपति से पुरस्कृत स्काउट गाइड्स का अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से पुरस्कृत छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड गुरुवार को लौटे। राष्ट्रपति से पुरस्कृतों में कुसुम सिन्हा, दुर्ग, मंजीत कौर और देवाशीष  माखिजा रायपुर  शामिल हैं।इस समारोह में छत्तीसगढ़ से  संगठन के तीन पदाधिकारी और 16 प्रतिभागी शामिल हुए थे।  इस दौरान रायपुर, दुर्ग स्टेशन में परिजनों और संगठन के पदाधिकारी  वीवी  शास्त्री एटीएएस, दुर्ग ओटीएस, बालक दास, सी. नागेश्वर राव संयुक्त सचिव रेलवे, एम गणेश आदि ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।


अन्य पोस्ट