रायपुर

महंगे फोन के लिए लोन दिलाने का झांसा, सात लोगों से 5 लाख से अधिक ठगने वाला गिरफ्तार
23-Jul-2025 7:07 PM
महंगे फोन के लिए लोन दिलाने का झांसा, सात लोगों से 5 लाख से अधिक ठगने वाला गिरफ्तार

क्रोमा शो रूम भाठागांव के स्टॉफ की भूमिका भी संदिग्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जुलाई। महंगे मोबाईल फोन फायनेंस कराकर लोन दिलाने का झांसा देने वाले लाखों के ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे ठगी के 16  आईफोन जब्त किए गए हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपए है। गोलबाजार पुलिस ने  धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया है।

 कचना खम्हारडीह  निवासी महेश्वरी फुटान ने  अपने भाई के साथ हुई ठगी पर थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महेश्वरी के  भाई ने बताया कि वह मोबाईल फायनेंस कराकर 1,00,000/- रू. का लोन पास कराया है। इस पर   महेश्वरी ने अपने भाई को उसका भी लोन पास कराने कहा फिर वह उसे लाल गंगा शॉपिंग मॉल में फोन वाले लिमिटेड दुकान में एचडीएफसी फायनेंसर से मिलाया। फायनेंसर ने बताया कि मोबाईल फायनेंस करा लो, उस मोबाईल का किश्त आपके खाते से कटता रहेगा फिर वह एक मोबाईल फोन के लिए लोन फार्म भरा और दूसरा मोबाईल क्रोमा दुकान भाटागांव से मिलेगा बोला। तब महेश्वरी क्रोमा दुकान भाटागांव गयी जहां पर एक अन्य फायनेंसर ने फार्म भरा। दोनों जगहों पर नये मोबाईल फोन के साथ फोटो खींचे और मोबाईल फोन को वापस रख लिया और  बिना मोबाईल दिये भेज दिये। महेश्वरी द्वारा कितने दिन में लोन आयेगा कहने पर फायनेंसर ने बताया सिमरन जीत सिंह अजमानी बतायेंगे। सिमरन ने महेश्वरी को बताया एक सप्ताह में आ जाएगा। एक सप्ताह बीतने के बाद लोन का पैसा नहीं आने पर  महेश्वरी ने पुन: सिमरन जीत सिंह अजमानी को फोन लगाकर पूछने पर एक-दो दिन में आयेगा कहकर टालते गया। इस पर  महेश्वरी ने सिमरन को अपना लोन कैंसल करने कहा, तो उसने कहा कैंसल हो जायेगा अप्लाई कर दिया हूं तथा कैंसल होने में 01-02 माह लगेगा एवं कैंसल होने तक आपका किश्त आ सकता है उस किश्त को मैं पटा दूंगा कहा। बीते 03 मार्च  को पहला किश्त आया जिसे महेश्वरी ने पटाया। प्रार्थिया ने सिमरन जीत सिंह अजमानी को फोन कर कहा कि मेरा लोन कैंसल नहीं किये हो तो सिमरन जीत सिंह अजमानी महेश्वरी को तुम मेरा कुछ नहीं कर सकती हो कहकर अपना मोबाईल फोन को बंद दिया जिससे बाद में संपर्क नहीं हो पाया। इस प्रकार सिमरनजीत सिंह अजमानी ने महेश्वरी के साथ धोखाधड़ी की।

और महेश्वरी बिना मोबाईल फोन प्राप्त किए दोनो मोबाईल का किस्त 5,000 रूपये जमा कर रहीं है। इस रिपोर्ट पर गोलबाजार पुलिस जांच कर रही थी। और आज सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली को पकड़ा । पूछताछ में सिमरन ने महेश्वरी समेत   अन्य लोगों से  ठगी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर ऐसे फायनेंस किए हुए  16  आईफोन  जप्त किए गए।

तीन मामले और दर्ज

सिमरन सिंह से धोखाधड़ी की शिकार गाजी नगर बीरगांव निवासी श्रीमती पूनम सिंह, भरत नगर झंडा चौक थाना गुढिय़ारी निवासी गायत्री देवदास ,जानकी देवदास  ने भी पुरानी बस्ती पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पूनम सिंह को अपने बच्चों के शिक्षा के लिये पैसे की आवश्यकता थी । उसने लोन लेने सिमरनजीत सिंह उर्फ लवली सिंह से सम्पर्क किया  सिमरन ने  3 अक्टूबर 24 को एक्सिस बैंक में पूनम  का खाता खुलवाया और 4 अक्टूबर की शाम 05.00 बजे क्रोमा शोरूम भाठागांव ले गया। वहां एच. डी. एफ. सी. और आई डी एफ. सी. बैंक एजेंट से मिलवाया जिसने पूनम का आधार कार्ड, पैन कार्ड का फोटो लेने के बाद मोबाईल फोन लेकर खड़ा कराये और फोटो खींचे। सिमरन  ने द 05 अक्टूबर 24 की शाम को दुबारा क्रोमा सेंटर भाठागांव बुलवाया एक मशीन में अंगुठा लगवाया और बोला कि तुम्हारा 1,44,000 रूपये का लोन पास हो गया है पांच छह दिन में खाता में रकम आ जायेगा लेकिन  रकम नही आई। उससे करने पर  07 नवंबर 24 को  पूनम के खाता में 20,000 रूपये ट्रांसफर किया।  जबकि 3 नवंबर से पूनम के खाता से  रकम कटना प्रारंभ हो गया। बैंक जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि आई डी एफ सी बैंक और एच डी एफ सी बैंक में रकम ट्रांसफर हो रहा है। पूनम जब क्रोमा सेटर भाठागांव जाकर जानकारी ली तब पता चला कि उसके नाम पर आई. डी. एफ. सी. बैंक से 79,900 रूपये का एप्पल स्मार्ट फोन , एच डी एफ सी बैंक से 89,900 रूपये का एप्पल आई फोन फाईनेंस हुआ है जबकि प्रार्थीया को फोन नही मिला है। सिमरन ने पूनम  को लोन दिलाने के नाम पर छल पूर्वक दो मोबाईल फोन फायनेंस करवाकर धोखाधड़ी किया है। इसी प्रकार आरोपी ने जानकी देवदास को 50,000 रूपये का लोन दिलवाने के नाम पर 70,000 रूपये का लैपटाप फाइनेंस करवाकर धोखाधड़ी किया गया है। पुलिस ने धारा 318(4) का अपराध दर्ज किया। रोहित सोनी, ओम प्रकाश निषाद के साथ भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी किया है।


अन्य पोस्ट