रायपुर

वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करने सीजी एमपी में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। आयकर कर्मचारी महासंघ एवं राजपत्रित अधिकारी संघ ने बुधवार को सीजी एमपी सर्किल मुख्यालय में प्रदर्शन किया। संघ अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग कर रहा है। संघ की संवर्ग पुनर्गठन एवं समीक्षा प्रक्रिया के कार्यान्वयन में अत्यधिक विलंब और गैर-आईआरएस संवर्गों की कैरियर प्रगति पर समिति की अनुशंसा, एसीएसआईटी (2024 बैच) का नियमितीकरण किया जाए। एमपी सीजी में एसीएसआईटी की तदर्थ पदोन्नति (वीवाई-2024)। अखिल भारतीय आईटीओ वरिष्ठता सूची।जनसंपर्क अधिकारियों के 2014-2018 बैचों की एसटीएस और जेसीआईटी पदोन्नति।
इनके अलावा आईआरएस आरआर और आईटीआई/ओएस के आरआर में प्रस्तावित संशोधनों को अंतिम रूप देना। क्षेत्रीय संरचनाओं से दैनिक आधार पर बार-बार आने वाले और दोहराव वाले डेटा और रिपोर्टों पर रोक जेएओ प्रभारों का पुनर्गठन। 01.01.1996 के मुद्दे का एक समान कार्यान्वयन, जैसे 01.01.2006 से पहले के कर्मचारियों को 7450/- रुपये देना। सदस्यों के सामने आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर विचार करते हुए न्यायालयों के निर्णय के अनुसार आईसीटी नीति का पुनरुद्धार। 4800/- ग्रेड पे के 4 वर्ष बाद 5400/- ग्रेड पे का लाभ या अनुदान आदि।