रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। पश्चिम विधायक राजेश मूणत इस साल भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन करने जा रहे है। इसमें शामिल होने उन्होंने सीएम विष्णु देव साय को भी आमंत्रित किया है। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर कल एकात्म परिसर में एक बड़ी बैठक हुई। 3 अगस्त की कांवड़ यात्रा के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई है।
झांकियों और गाजे-बाजे के साथ यात्रा का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे गुढय़ारी स्थित हनुमान मंदिर से होकर हाटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर भक्तगण जल अर्पण करेंगे। जहां अलग-अलग स्थान पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और भंडारे की भी व्यवस्था की जाएगी। यात्रा की झांकी में उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल बजाने वाली टीम, उत्तर प्रदेश से अघोरी नृत्य की टीम, उत्तर प्रदेश की मां काली की जीवंत झांकी, संबलपुरी बाजे की टीम, छत्तीसगढ़ के आदिवासी, पंथी और राउत नाचा की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का दल भी यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा।