रायपुर

प्रगतिशील यादव महासंघ का मानसिक स्वास्थ्य शिविर रविवार को
23-Jul-2025 6:46 PM
प्रगतिशील यादव महासंघ का मानसिक स्वास्थ्य शिविर रविवार को

रायपुर, 23 जुलाई। प्रगतिशील यादव महासंघ सकारात्मकता की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए रविवार 27जुलाई को प्रात: 10बजे से बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में मेंटल हेल्थ चेकअप सह अवेयरनेस कैंप का आयोजन कर रहें हैं । इसमें अनिद्रा, अवसाद, तनाव, अतिक्रोध, चिड़चिड़ापन, नशे की लत, कुंठा से पीडि़त रोगियों का परीक्षण और इलाज किया जाएगा।महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि शिविर के पहले चरण में डॉ गीतेश अमरोहित (एम.पी.टी) मानसिक बीमारी के रूटकॉज़ पर प्रकाश डालेंगे। तदोपरान्त डॉ अभिषेक गुप्ता (एम.डी.) पंजीकृत मरीजों का परीक्षण कर उन्हें बीमारी के निदान और उससे संबंधित सलाह देंगे। इस अवसर पेंड्रा गौरेला के चेरी मेडिकल शॉप का काउंटर एवं प्रतिभा नर्सिंग कॉलेज, नया रायपुर के छात्र छात्राएं विशेष रूप से अपनी सेवाएं देंगे।


अन्य पोस्ट