रायपुर

चांदी के कारोबारियों ने एसपी से की मुलाकात, सभी का बनेगा आई कार्ड
23-Jul-2025 6:44 PM
चांदी के कारोबारियों ने एसपी से की मुलाकात, सभी का बनेगा आई कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ सिल्वर होलसेल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नवलखा, सचिव चंद्र प्रकाश गोलछा एवं संचालक अभय कोठारी केसरी नंदन नायक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  लाल उमेश सिंह से मुलाकात की। एसपी ने एसोसिएशन को सुझाव दिया था कि व्यापारिक हित में बनाए जा रहे आईडी कार्ड विषय पर कोतवाली थाना प्रभारी से भेंट कर समन्वय स्थापित किया जाए। 

बैठक के दौरान सीएसपी नायक ने बताया कि यह पहल व्यापारिक पहचान और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय है। वे इस विषय में गुरुवार तक एसोसिएशन को अंतिम पुष्टि देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी व्यापारी सदस्यों की जानकारी एक्सेल फॉर्मेट में पेन ड्राइव के माध्यम से उनके कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।  यह भी सुझाव दिया कि एसोसिएशन के 5 प्रमुख पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पुलिस विभाग को सौंपे जाएं, ताकि आपातकालीन स्थिति में सीधा संपर्क किया जा सके। 


अन्य पोस्ट