रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। पूजा में शामिल होने घर बुलाए परिचितों ने आधा लाख की नगदी समेत सोने की चेन चोरी कर गए। वहीं पेट्रोल पंप कर्मी के बैग से बीस हजार रुपए लूट लिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार कालिंद्री भवन आमापारा निवासी शैल तिवारी 74 ने पिछले दिनों घर पर एक पूजा आयोजित की थी। इसमें अपने परिचित रिखी यादव और लखन यादव को आमंत्रित किया था। इन पर संदेह जताते हुए शैल तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पूजा के दौरान दोनों ने घर की पेटी में रखे 55 हजार रुपए और सोने की चेन कुल कीमत 70 हजार चोरी कर ले गए। डीडी नगर सेक्टर 2 निवासी अथर्व सर्वा के बंद घर से बाहर चोर एक लैपटॉप चोरी कर गए। डीडी नगर इलाके में ही वर्धमान पेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूट हो गई। स्कूटी नंबर सीजी 04 एलजे 5433 में आए अज्ञात युवक ने पंप कर्मी डोमेश्वरी साहू के कंधे पर टंगे कैश बैग से झपट्टा मारकर बीस हजार रुपए ले भागा। डोमेश्वरी की रिपोर्ट पर पुलिस पड़ताल कर रही है। इधर देवेन्द्र नगर के पारस नगर से मो जावेद कमानी का ई रिक्शा सीजी 04 पीएफ 2410 चोरी कर ली गई।