रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बनी हुई है।प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी में दूसरे दिन बुधवार को भी तेज बारिश ने शहर को लबालब किया। सुबह मौसम खुला हुआ था लेकिन दोपहर घने बादल जमकर बरसे। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बस्तर के कुछ इलाकों में भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने और 24 जुलाई से पूरे छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता बढऩे की संभावना है। वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।