रायपुर

अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट
22-Jul-2025 7:15 PM
अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’ जय गोस्वामी


रायपुर, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है, राजधानी में घंटे भर हुई झमाझम बारिश से सडक़े लबालब हो गई। मूसलाधार बारिश से शहर के निचनी बस्तियों में पानी भर गया।

शहर में कालीबाड़ी जिला अस्पताल, पचपेड़ी नाका, टिकरापारा और कुशालपुर, कोटा, गुढियारी क्षेत्र के कालोनियों में जल भराव रहा। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं हुई बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे। खेतों में सूख रही फसलों के लिए राहत की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे अधिक वर्षा होने का अनुमान है। इसके अलावा बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग और बालोद जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

क्या महापौर अब जेसी पर कार्रवाई करेंगी?

मंगलवार सुबह  आधे  पौन घंटे की तेज बारिश के बाद राजधानी में जगह जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर खालसा स्कूल और  अनुपम गार्डन चौक पर नाली का पानी सडक़ पर आ गया है। इसी तरह से घड़ी चौक के पास रेरा के ऑफिस के पास , मोती बाग चौक के पास  सालेम स्कूल के पास  भी पानी भरा। उस पर स्कूल की बाउंड्री वॉल से लगे भूमिगत नाली के चैंबर लबालब भर गए। सभी चैंबर खुले हुए हैं   सामने स्कूल है ज्यादा पानी भर जाने से ये नजऱ नहीं आते। ऐसे में  बच्चों के साथ अनहोनी  की आशंका बनी रही। इस जल भराव से सुबहआफिस जाने वाले लोगों को परेशानी  हुई । बता दें कि इजरायल  जाने से पहले पिछले दिनों महापौर मीनल ने  एक बैठक कर सभी  जोन कमिश्नरों को जल भराव के लिए जिम्मेदार ठहराने के कड़े निर्देश दिए थे। इसके बाद भी जोन कमिश्नरों ने कोई पहल नहीं की। अब देखना है कि महापौर अपनी चेतावनी के बाद क्या कार्रवाई करती हैं या यह केवल धमकी मात्र कही जाएगी।

राधास्वामी नगर में समस्या यथावत

राधास्वामी नगर जनविकास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिपाठी सहित कालोनिवासियों ने बताया कि अंतर्राज्यीय बसस्टैण्ड व टिकरापारा नाले का गंदा पानी दुधाधारी मठ के खेत से होकर राधास्वामी नगर होते जाता है।  सर्वोदय स्कूल से कॉलोनी वाली रोड में नाले का गंदा पानी आसपास के घरो में घुस जाता है ।इसकी शिकायत जिलाधीश से और निगम आयुक्त  से करने के बाद भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।


अन्य पोस्ट