रायपुर

कमिश्नर ने जोन में बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की
22-Jul-2025 7:09 PM
कमिश्नर ने जोन में बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की

रायपुर, 22 जुलाई। जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने जोन कार्यालय में सभी विभागो के अधिकारियों की बैठक में कार्यों की समीक्षा की । इसमें जोन के सभी 7 वार्डों में टैक्स  वसूली, न्यू ऐसेसमेंट, गैर मूल्याकित संपत्ति सर्वे, नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, गौठान की गतिविधियों, नगर निवेश विभाग द्वारा ई जुर्माना अवैध निर्माण प्रकरणों पर कार्यवाही की जानकारी ली। इनके अलावा बीएसयूपी आवासो के सर्वे की प्रगति एवं अवैध कब्जाधारियों व किरायेदारो से आवास खाली करवाने  पीएम आवास के लिए  प्राप्त आवेदनो  मुख्यमंत्री जनदर्शन,  विधायक  राजेश मूणत के  जनचौपाल में प्राप्त नागरिकों के आवेदनो के निराकरण की प्रगति की जानकारी ली।


अन्य पोस्ट