रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई। मंगलवार को दोपहर कांग्रेस ने राजधानी में प्रवेश करने वाले 6 अलग-अलग रास्तों पर नाकेबंदी की। इसके लिए कांग्रेसी और पुलिस का सुबह से जमावड़ा होने लगा था। मुख्य प्रदर्शन तेलीबांधा थाना चौक पर किया। जहां भारी पुलिस बल की तैनाती रही। जहां स्टॉपर, बैरिकेट्स लगाए गए। महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था। एडिशनल एसपी और सीएसपी रैंक जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने केवल बड़े मालवाहकों को रोकने का फैसला किया है।
यहां किया जाएगा जाम
मैग्नेटो मॉल के पास हाइवे पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, विधानसभा रोड सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे, दिलबाग ढाबा के पास, साकरा में सांसद छाया वर्मा व अनीता योगेंद्र शर्मा, अभनपुर मोहन ढाबा के पास जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू, आरंग रसनी के पास पूर्व विधायक शिवकुमार डहरिया, तिल्दा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी, बुडेरा आजाद चौक के पास खरोरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में चक्काजाम किया गया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज का समर्थन नहीं
चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने एक बयान में कहा कि आर्थिक नाकेबंदी विकास में अवरोध उत्पन्न होगा। रोजमर्रा के व्यापार में बुरा असर पड़ता है। इसलिए चेंबर इसका समर्थन नहीं कर रहा।