रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई। राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में मारपीट के प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें बीच बचाव करने पर दो पक्षों में विवाद, बाइक सवार से जबरन मारपीट, और शराब के लिए पैसा नहीं देने पर हाथ मुक्का डण्डा और हेलमेट से हमला हो गया। सिविल लाइन निवासी त्रितलोकी चौहान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, कि 21 जुलाई को शाम 4 बजे जब वह अपने घर के सामने खड़ा था। तभी रोहित और राजा दिलीप प्रजापति के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसे त्रितलोकी के मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज कर डंडे और मुक्कों से मारपीट की।
झगड़े में बीच-बचाव करने आए उनके बेटे अमित चौहान को भी पीटा । इिस हमले में त्रितलोकी के गले में चोटें आई हैं। साथ ही लडक़ों ने बाइक की चाबी से हमला कर चोट पहुंचाया।
उधर पचपेडी नाका के पास कल बाइक सवार पर हमला हो गया। लडक़ों ने बाइक सवार के साथ हेलमेट से मारपीट की। प्रियदर्शनी नगर, टिकरापारा निवासी मोहम्मद साबिर खान ने शिकायत की है कि जब वे नवजीवन सोसायटी की ओर जा रहे थे, तो पचपेडी नाका के पास एक बाइक सवार सीजी07सीजी1358के चालक ने उन्हें रोककर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हेलमेट से हमला कर दिया।
उधर गोल बाजार थाना इलाके में शराब के लिए पैसा की मांग को लेकर मोहम्मद सरफराज के साथ दो बार जानलेवा हमले और चैन लूटने का प्रयास हुआ है। इसकी रिपोर्ट सरफराज ने गालबाजार थाना में दर्ज कराई कि 6 जुलाई को सुबह 8:30 बजे जब वह राजू होटल से नाश्ता कर घर लौट रहा था, तभी तात्यापारा के पास नदिम, मोसिन और शहरूख ने रास्ता रोककर पैसे की मांग की और मना करने पर गाली-गलौज व मारपीट की।
युवकों ने लोहे की रॉड से हमला करने की कोशिश की। और सरफराज को पकड़ कर उसकी सोने की चैन लूटने का प्रयास भी किया। सरफराज वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा। फिर उसी दिन शाम को सरफराज को रास्ते में आता देख कर लडक़ों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध 296, 351(2), 115(2), 119(1), 126(1), 3(5) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।