रायपुर

वैक्सीन प्रिवेंशन डिजीज के लिए कार्य शाला आयोजित
22-Jul-2025 6:11 PM
वैक्सीन प्रिवेंशन डिजीज के लिए कार्य शाला आयोजित

रायपुर, 22 जुलाई। सीएमएचओ सभाकक्ष में सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर , डब्लू.एच.ओ रायपुर डॉ. नितीन पाटिल के द्वारा एक दिवसीय ङ्कक्कष्ठ सर्विलेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 प्रशिक्षण में खंड/शहरी चिकित्सा अधिकारी, शहरी/विकासखंड नोडल अधिकारी, बीपीएम, सी पी एम, बीईटीओ, सुपर वाइजर एवं जिला कार्यालय से जिला सांख्यिकी अधिकारी दिलीप बंजारे उपस्थित रहें। वैक्सीन प्रिवेंशन डिजीज अंतर्गत स्रूह्र के द्वारा, मिजिल्स रुबेला सर्विलेंस,्रस्नक्क, गलघोंटू, कुकुर खांसी, काली खासी, नवजात टेटनस, धनुषटंकार इत्यादि बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सर्विलेंस के महत्व को समझाया गया। साथ ही टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए एनाफिलेक्सिस और इसके किट के बारे में समझाया गया।वर्क शाप में प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने प्री एवं पोस्ट पेपर को हल किया।  टीकाकरण कार्यकम की विगत 3 माह की उपलब्धि की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी द्वारा की गई गया।


अन्य पोस्ट