रायपुर

रायपुर, 22 जुलाई। रायपुरा स्थित सुंदरम विहार कॉलोनी में श्री सुंदरेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत राव कामडे ने बताया कि अज्ञात चोर ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोडक़र भीतर प्रवेश किया और दानपेटी का ताला तोडक़र उसमें रखी लगभग 8,000 रूपए को चोरी कर ले गया।
मंदिर के व्यवस्थापक सुरेन्द्र डोरले ने बताया कि 19 जुलाई की रात 10 बजे मंदिर का ताला लगाकर वे घर चले गए थे। 20 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे जब वे मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दानपेटी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखे रूपए गायब थे। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-4, 305 ए का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
सिविल लाइन इलाके में रविवार रात सडक़ किनारे खड़ी बाइक चोरी हो गई। देवेंद्र नगर निवासी मनजीत सिह अरोरा ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है 19 जुलाई की रात 8 बजे श्याम प्लाजा काम्पलेक्स के पास पंडरी गया हुआ था। उसने अपनी बाइक . सीजी 04,एचडब्लू 5969 को वहंी खड़ी कर चला गया। जो करीब आधा घण्टे बाद वापस आकर देखा तो बाइक वहां नहीं था। आसपास पता तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।