रायपुर

उरकुरा समेत पुनर्विकसित पांच स्टेशन मोदी के हाथों उद्घाटित
22-May-2025 10:48 PM
उरकुरा समेत पुनर्विकसित पांच स्टेशन मोदी के हाथों उद्घाटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार पूर्वान्ह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर, भिलाई उरकुरा अंबिकापुर स्टेशन शामिल हैं। इनका उन्नयन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,कृषि मंत्री रामविचार नेताम अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।  इस अवसर पर डेका  ने छत्तीसगढ़ में इस समय 35 हजार करोड़ रूपये से अधिक की रेवले परियोजनाएं संचालित है और वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य को 6925 करोड़ रूपए का ऐतिहासिक आबंटन प्राप्त हुआ है। यह केंद्र सरकार की राज्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अमृत भारत स्टेशन सामाजिक, आर्थिक प्रगति में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।  वन  तथा रायपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि यह हमारे राज्य के लिए बहुमूल्य उपहार है।

 सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा किछत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का विकास हो रहा है। जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 1680 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए है। स्वागत उद्बोधन  महाप्रबंधक  तरूण प्रकाश ने दिया। रेलवे द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। आभार प्रदर्शन रेलवे मंडल रायपुर के डीआरएम  दयानंद ने किया।

कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, गुरु खुशवंत समेत रेल जीएम तरूण प्रकाश, और कई अफसर मौजूद थे।

ऐसा है पुनर्विकसित उरकुरा रेलवे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, 6.93 करोड़ की लागत से उरकुरा स्टेशन को पूर्णत: नया रूप दिया गया है। इसके तहत 168 वर्गमीटर में नया स्टेशन भवन बुकिंग कार्यालय, पोर्च सहित।

3600 वर्गमीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया दोनों ओर फुटपाथ के साथ।10 नए प्लेटफॉर्म शेड यात्रियों को मौसम से सुरक्षा. 4000 वर्गमीटर प्लेटफॉर्म सतह ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से निर्मित. नया प्रतीक्षालय (57 वर्गमीटर) स्वच्छ और वातानुकूलित. 2 नए आधुनिक शौचालय पुरूष, महिला और दिव्यांगजनों के लिए. 154 नई बेंचें स्टेनलेस स्टील और कांक्रीट से बनी.डिजिटल सुविधाएं- 2 सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड. टॉवर क्लॉक.  जीपीएस आधारित डिजिटल घडिय़ां। 13 उन्नत सीसीटीवी निगरानी प्रणाली. नया सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टम. 1000 वर्गमीटर में भित्तिचित्र (म्यूरल पेंटिंग) और 1 स्थानीय थीम पर आधारित स्टेच्यू.सौर ऊर्जा व्यवस्था- 2 सोलर हाई मास्ट और 10 किलोवॉट सोलर पैनल. दिव्यांगजन अनुकूल स्टेशन रैम्प, टैक्टाइल पाथ, शौचालय, जल बूथ और काउंटर.  यात्रियों की सुरक्षा हेतु हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और डिजिटल सूचना प्रणाली.


अन्य पोस्ट