रायपुर

सोने,चांदी की कीमतों में उछाल और तेज होने लगी, आधे घंटे में 600की वृद्धि
23-Jul-2025 6:50 PM
सोने,चांदी की कीमतों में उछाल और तेज होने लगी, आधे घंटे में 600की वृद्धि

रायपुर, 23 जुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति के विभिन्न देशों पर  टैक्स लगाए जाने की धमकी एवं अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दर कम किए जाने की संभावना की कारण सोने और चांदी की कीमतों में उछाल और तेज होने लगी है। 2 दिन में सोना2300 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 2200 रुपए प्रति किलोग्राम बढी है। इतना ही नहीं आज ही शाम  सराफा बाजार बंद होने से आधे घंटे पहले अच्छी खासी उछाल रही। शाम 7.30 बजे सोना 103000 चांदी 117700 में बिका। इसके कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और सोना 103600 चांदी 118 200 में बंद हुआ।


अन्य पोस्ट