रायपुर

हाइपर क्लब में दबिश, पुलिस को चेतावनी देने वाले दो धरे गए
11-May-2025 7:17 PM
 हाइपर क्लब में दबिश, पुलिस को चेतावनी देने वाले दो धरे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। तेलीबांधा थाना पुलिस ने हाइपर क्लब को तत्काल बंद करा दिया। क्लब में रात 12 बजे के बाद किसी गौरान नाम के युवक की जन्म दिन की पार्टी चल रही थी।  इस सूचना पर  क्लब पर छापा मारा। जहां शराब के साथ डांस चल रहा था। युवक-युवतियां भद्दे भड़किले कपड़ों में मौजूद थी। इनमें कुछ नाबालिग भी रहे। भीड़ में मौजूद दो युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गए। उनका कहना था कि ये क्लब हमारे मनोरंजन के लिए हैं, हम सेलिब्रेट करने से कोई नहीं रोक सकता है। इस पर पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। और रात समझाइश चेतावनी के बाद मचलके पर छोड़ दिया गया।

यहां बता दें किइस क्लब में पहले भी गोली चलने की घटनाएं और नशीले पदार्थों का अवैध उपयोग जैसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं।


अन्य पोस्ट