रायपुर

पिस्टल के साथ वीडियो वायरल करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार
30-Mar-2025 3:44 PM
पिस्टल के साथ वीडियो वायरल  करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च।
पिस्टल के अपना वीडियो वायरल करने वाले पुराने बदमाश को
पुलिस ने पकड़ लिया है। वह अवैध रूप से हाथ में पिस्टल पकडक़र पिस्टल को कॉक किया जा रहा था। 

पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रायपुर की टीम ने  उसकी पहचान पंडरी रायपुर निवासी कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील के रूप में कर पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील द्वारा वीडियो को खरियार रोड  में बनाना बताया। इस पर कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील पंडरी में पुलिस विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील प 24 दलदलसिवनी रोड सुमित बाजार के सामने अपराधिक प्रवृत्ति का है। जो पूर्व में थाना पंडरी से अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी करते आबकारी एक्ट के प्रकरण में 3 बार तथा मारपीट के प्रकरण में 1 सहित कुल 4 बार जेल जा चुका है।


अन्य पोस्ट