रायपुर

दिमागी स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर
28-Jul-2025 7:34 PM
दिमागी स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। रविवार को आर्शीवाद भवन में  छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ का मेंटल हेल्थ चेकअप एवं अवेयरनेस कैंप आयोजित किया गया। । डॉक्टर ल्यूनिक यादव एमएस आर्थो ने  समाज की इस परिकल्पना की प्रशंसा करते हुए युवाओं को सलाह दी की धनोपार्जन के साथ-साथ वे अपने शरीर और परिवार का भी विशेष ख्याल रखें।

महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि कैंप के प्रथम चरण में डॉ गीतेश अमरोहित, एमपीटी (न्यूरो) ने टेंशन, डिप्रेशन और अनिद्रा के मूलभूत कारणों पर प्रकाश डालते हुए पूछे गए प्रश्नों का समाधान बताया। तत्पश्चात डॉक्टर अभिषेक गुप्ता एमडी (साइकेट्रिक) ने मनोपचार के निदान पर चर्चा करते हुए लगभग 15 पीडि़तों की ओपीडी को इलाज के नुस्खे के साथ हर हाल में खुश रहने की सलाह दी ।

इस अवसर पर राधे राधे ब्वॉयज हॉस्टल कोटा की डायरेक्टर श्रीमती दीपा राजेश यादव ने महासंघ के भवन निर्माण हेतु रुपए 1,51,000/- लाख का चेक दिया। इस दरम्यान प्रतिभा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के डायरेक्टर श्रीमती सुनीता यादव तथा  कमल यादव ने 20 छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट मेडिकल सेवा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कैंप को , सफल एवं फ्रूटफुल बनाने में  जितेंद्र बहादुर यादव, सुश्री शोभा यादव, रविंद्र सिंह यादव, रामलाल यादव, शशिकांत यादव, राकेश यदु, सोमेंद्र यादव, अशोक यादव, रामवीर यादव, सुजीत सिंह, संजय यादव, अजय यादव, राजेंद्र यादव, देव यादव, श्रीमती अरुणा यादव, श्रीमती अंजुदीप यदु एवं कुमारी अपूर्वा यादव का योगदान रहा। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष  सुरेश मिश्रा, छबिलाल सोनी और सेंट पॉल्स स्कूल बैच 1973 के विद्यार्थियों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। श्रीमती रिंकी यादव और राम कुमार यादव ने आभार प्रकट किया।


अन्य पोस्ट