रायपुर

तेलुगु महिला विंग का सावन उत्सव 2025
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई। तेलुगु महिला विंग- सीजी तेलुगु महासंघ, ने रविवार, को सावन उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया। मारुति मंगलम भवन, गुढियारी में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मीनल चौबे थीं।
उन्होंने पारंपरिक तेलुगु परिधानों की प्रशंसा करते हुए महिला शक्ति को प्रेरणादायक बताया। इस आयोजन में लगभग 380 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।सावन क्वीन प्रतियोगिता में श्रीमती कल्पना विजेता,सावन पारी का खिताब श्रीमती जी. गौरी को मिला सावन ब्यूटी की विजेता भी महिलाओं को भी सराहा गया। दिन भर चले विभिन्न खेल, क्विज़ और मनोरंजक कार्यक्रमों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेल्फ़ी ज़ोन और डांस सेगमेंट ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। तेलुगु महिला उद्यमियों के 13 स्टॉल्स में साडिय़ों, बुटीक, ज्वेलरी, खाने-पीने आदि की खरीदारी का भी अवसर मिला। एक गोल्ड कंपनी के स्टॉल का लकी ड्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती श्रीदेवी, राम लक्ष्मी, के. उषा, किरण, स्वाति, अनीता, सी. कल्याणी, हरिता, संध्या, अनु, ऊषा राव, राजी पात्रो, राधा नायडू की प्रमुख भूमिका रही।