रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई। राजस्व न्यायालय के फैसले के बाद जिला प्रशासन ने आकाशवाणी के सामने स्थित गास मेमोरियल मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। राजस्व न्यायालय और विभाग के आदेश पर एडीएम, एसडीएम ने संदल बल पहुंच कर जमीन का आधिपत्य लिया।
5.30 एकड़ जमीन की लीज खत्म होने के बाद भी सीएनआई (चर्चेस आफ नार्थ इंडिया) के कब्जे में था। इसे सौ वर्ष पहले 1922 में सीएन?आई ट्रस्ट को लीज पर दिया गया था। लीज अवधि 2022 में खत्म हो गई थी। इस जमीन में गास मेमोरियल मैदान के साथ लगा बाबर बंगला भी है। इसका बाजार मूल्य 350 करोड़ से अधिक का आंका गया है।लीज खत्म होने के बाद शासन की जमीन को जिला प्रशासन को सौंपने हिंदू स्वाभिमान संगठन और अन्य हिंदू संगठनों ने राजस्व न्यायालय में याचिका दायर की थी। लंबी सुनवाई के बाद राजस्व न्यायालय ने पिछले सप्ताह सीएन?आई को कब्जा छोडऩे और जिला कलेक्टर को कब्जा लेने का आदेश दिया था।
कलेक्टर, रायपुर को भेजे पत्र में अवर सचिव राजस्व विमल कुमार शांडिल्य ने कहा कि हिन्दू स्वाभिमान संगठन विरूद्ध यूनाईटेड चर्च ऑफ नॉर्थन इंडिया ट्रस्ट को आबंटित मौजा सिविल स्टेशन राजभवन के सामने, आकाशवाणी के पास स्थित नजूल भूमि ब्लॉक नंबर 15 प्लॉट नंबर 05 रकबा 259476 वर्गफीट भूमि में से रकबा 226401 वर्गफूट भूमि को शासन में निहित करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
इसके तहत सोमवार को जमीन का कब्जा लेने की कार्रवाई की। निगम अमले ने चारदीवारी बना कर नोटिस भी लगा दिया है। अफसरों ने कहा कि परिसर में बने अन्य निर्माण जल्द तोड़े जाएंगे।